अजीत पवार के बाद सीएम फडणवीस ने किया इस्तीफे का ऐलान, बोले- हमारे पास बहुमत नहीं है!

महाराष्ट्र। अजीत पवार के इस्तीफा देने के बाद ही ये बात तय हो गई थी कि बीजेपी अपनी पूरी कोशिशो के बाद भी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी इसी के चलते सीएम फडणवीस ने भी इस्तीफे का एलान कर दिया है उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुमत नहीं।

मैं राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपूंगा । शिवसेना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो बात तय नहीं थी उसपर शिवसेना अड़ गई। अजित पवार ने सरकार बनाने के लिए समर्थन पत्र भी दिया, शिवसेना ने अपना ही मजाक बना लिया।

15 दिन के बाद राष्ट्रपति शासन लागू किया गया। उन्होने कहा कि शिवसेना हमसे चर्चा करने के बजाए कांग्रेस और एनसीपी से चर्चा कर रही थी। हमने कभी भी ढाई-ढाई साल के सीएम का वादा नहीं किया था।सीएम कौन होगा यह चुनाव के दौरान बीजेपी चीफ अमित शाह ने कई बार साफ कर दिया था।

चाचा शरद पवार के खेमे में लौटे अजित, डिप्टी सीएम के पद से दिया इस्तीफा

बता दें कि अब सिर्फ राज्य विधानसभा में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कल फ्लोर टेस्ट होना है। जिसके बाद सारी बातें खुलकर सामने आ जाएंगी।

LIVE TV