चाचा शरद पवार के खेमे में लौटे अजित, डिप्टी सीएम के पद से दिया इस्तीफा

मुंबई। महाराष्ट्र में चाचा शरद पवार को झटका देकर सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ डेप्युटी सीएम की शपथ लेने वाले अजित पवार ने फिर से एनसीपी का दामन था लिया है, उन्होंने शरद पवार की बात मानकर डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है।

बता दें कि अजित पवार ने एनसीपी के विधायक दल के नेता के तौर पर देवेंद्र फडणवीस को सरकार गठन के लिए समर्थन दिया था। स्वयं डिप्टी सीएम के पद की शपथ भी ली थी।

इस झटके के बाद रविवार को एनसीपी ने उन्हें इस जिम्मेदारी से हटाने के बाद जयंत पाटील को विधायक दल का नया नेता चुना था। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद भी एनसीपी में खुशी की लहर है। ऐसा माना जा रहा कि अब इनकी पार्टी को फिर से एक नई पहचान मिलेगी।

एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान एवं पर्यावरण महोत्सव की तैयारियां पूरी…

गौरतलब है कि सोमवार को अजित पवार सीएम देवेंद्र फडणवीस की एक मीटिंग से भी नदारद थे। उनकी कुर्सी खाली थी और तब से ही इस संबंध में कयास लगने शुरू हो गए थे। एनसीपी की ओर से कई बार अजित पवार से वापसी की अपील की जा रही है। अब आज इस बात की पुष्टी उन्होंने खुद कर दी है कि वे एनसीपी के साथ ही र

LIVE TV