अखिलेश को प्रयागराज जाने से रोकने वाले एडीएम और सीओ को मिली जान से मारने की धमकी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सियासी ड्रामा तो कबका खत्म हो गया लेकिन अखिलेश यादव को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रोकने वाली अधिकारी की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।

पहले जहां एडीएम पूर्वी से उनकी योग्यता के बारे में पूछा गया तो वहीं अब अखिलेश यादव को रोकने वाले एडीएम सिटी वैभव मिश्रा और सीओ कृष्णानगर को जान से मारने की धमकी भी मिली है।

इन दोनों ही अधिकारियों को फेसबुक पर टैग करते हुए एक यूजर ने दोनों ही अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी है। इस युवक ने फेसबुक पर दोनों अधिकारियों की फोटो टैग करते हुए लिखा है कि ‘इन दो अफसरों का तो पक्का मर्डर होगा’।

जिसके बाद इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट कुछ ही देर में वायरल हो गया। जिसके बाद इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने एसएसपी को दोनों ही अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

दुनिया का सर्वनाश करने को यहाँ धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं नंदी, पूरे होते ही दुनिया को करेंगे समाप्त…

यह मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है और इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। बताते चलें कि मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एडीएम सिटी पूर्वी वैभव मिश्रा और क्षेत्राधिकारी सरोजिनीनगर लाल प्रताप सिंह ने प्रयागराज जाने से रोका था।

इस दौरान उनकी अखिलेश यादव के साथ हल्की फुल्की नोकझोंक भी हुई थी। जिसके बाद से ही यह मामला गर्मा गया था।

LIVE TV