अंधेरी के ESIC हॉस्पिटल में लगी आग, छह महीने के बच्चे समेत 8 की मौत, मुआवजे का ऐलान

मुंबई ।मुंबई के अंधेरी में स्थित ईएसआईसी (ESIC) कामगार अस्पदताल में आग से 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में छह महीने का बच्चा भी है. वहीं, अभी तक लगभग 140 लोगों को बचाया जा चुका है. यह जानकारी आपदा प्रबंधन अधिकारियों की तरफ से दी गई है.

hospital

अधिकारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं हुई हैं. एक बचाव वाहन और 16 एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों के अभी भी फंसे होने का अंदेशा है. राहत और बचाव अभियान जारी है.

अंधेरी के ESIC हॉस्पिटल

मरने वाले में अधिकतर मरीज और कर्मचारी थे. बीएमसी आपदा नियंत्रण ने यह जानकारी दी. आग शाम करीब सवा चार बजे लगी. आग लगने का कारण शॉट सर्किट हो सकता है. यह आग एमआईडीसी इलाके स्थित पांच मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी. यह इलाका उत्तरी-पश्चिमी उपनगर का औद्योगिक केंद्र है.

गूगल की न्यूयॉर्क में 1 अरब डॉलर निवेश की योजना

अस्पताल से सुरक्षित निकाले गए लोगों में से 10 को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां एक को मृत लाया गया था. होली स्पिरिट अस्पताल और सेवन हिल्स अस्पताल में 15-15 लोगों को भर्ती कराया गया है, वहीं 7 को इलाज के लिए ट्रॉमा अस्पताल में भेजा गया है.

पनगर में दूर से धुएं की मोटी परत दिखाई दे रही थी और बचाव अभियान के परिणामस्वरूप शाम को अंधेरी के व्यस्त इलाके में भारी जाम लग गया. वहीं केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मुंबई के ईएसआईसी अस्पताल में भारी आगजनी में मारे गये लोगों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

भारत की ‘विलेज रॉकस्टार्स’ ऑस्कर की दौड़ से बाहर

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायल लोगों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है.

LIVE TV