कानपुर। मायावती को अपशब्द कहकर देश में सियासी तूफान लाने और जेल जाने वाले भाजपा के पूर्व नेता दयाशंकर ने कहा कि उनकी पत्नी स्वाती सिंह आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमों के खिलाफ विधायकी का चुनाव लड़ेंगी।
उल्लेखनीय है कि जमानत पर छूटने के तुरंत बाद दयाशंकर सिंह ने मायावती को स्वाती सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए ललकारा था।
पत्नी स्वाती सिंह के साथ अलीगढ़ जाते दयाशंकर ने सेंट्रल स्टेशन में पत्रकारों से कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर दौरे शुरू कर दिए हैं। दिल्ली के बाद 22 अगस्त को हाथरस में आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली में शिरकत करेंगे।
दयाशंकर ने कहा कि उन्होंने जो बदजुबानी की थी उसके लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई जिसके चलते जेल भी गये। जिस तरह उन्हें सजा मिली उसी तरह उन लोगों को भी मिलनी चाहिए जिन्होंने उनके परिवार के लिए बुरा किया।
उनके परिवार की महिलाओं को सोची समझी साजिश के तहत निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि वे इस अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।