
स्वीडन में बुधवार को एक शख्स ने चाकू से हमला कर 8 लोगों को घायल कर दिया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जोन्कोपिंग काउंटी पुलिस विभाग की ओर से हमलावर की पहचान 20 वर्षीय युवक के रूप में की गयी है। घटना का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने हमलावर को रोकने के लिए उसे गोली मारकर घायल कर दिया।

हालांकि अधिकारियों ने इस बाबत को अधिक जानकारी साझा नहीं की। वहीं इस हमले की जांच आतंकवादी हमला मानकर की जा रही है। प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन की ओर से भी इस हमले की निंदा की गयी है। उनका कहना है कि हमलावर का इरादा क्या था यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।




