गैलेक्सी के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च, जबरदस्त हैं फीचर

सैमसंग गैलेक्सीमोबाइल कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन की सैमसंग गैलेक्सी सीरीज में दो और नये नाम जोड़ दिए हैं। गैलेक्सी ऑन5 प्रो और गैलेक्सी ऑन7 प्रो नाम के इन स्मार्टफोन को कंपनी ने मंगलवार को लांच किया। यह दोनों ही स्मार्टफोन पहले ही लांच हो चुके गैलेक्सी ऑन5 और ऑन7 के अपडेट वर्ज़न हैं।

सैमसंग गैलेक्सी के नये हैंडसेट ऑनलाइन

ख़बरों के मुताबिक़ यह दोनों ही स्मार्टफोन एमेजॉन पर मौजूद हैं। इन स्मार्टफोन की ऑनलाइन खरीदारी पर लांच ऑफर भी दिया जा रहा है। यानी फोन की कीमत पर छूट मिलेगी।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में ये दोनों ही स्मार्टफोन काफी मिलते-जुलते हैं।

सैमसंग का गैलेक्सी ऑन7 प्रो 5.5 इंच की टचस्क्रीन के साथ आता है। इसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। वहीँ ऑन5 प्रो में 5 इंच की स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।

गैलेक्सी ऑन7 प्रो में 1.2GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और गैलेक्सी ऑन5 प्रो में 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है।
सैमसंग ने गैलेक्सी ऑन7 प्रो और ऑन5 प्रो दोनों में ही 2 जीबी की रैम दी है। साथ ही इनमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

गैलेक्सी ऑन7 प्रो में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है वहीं गैलेक्सी ऑन5 प्रो में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि दोनों का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

सैमसंग के दोनों स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन7 प्रो और ऑन5 प्रो एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करते हैं। हालाँकि अब एंड्रायड का नया वर्जन नुगट पेश हो चुका है।

गैलेक्सी ऑन7 प्रो में 3000mAh की बैटरी है और गैलेक्सी ऑन5 प्रो में 2600mAh की बैटरी है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो गैलेक्सी ऑन5 प्रो में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम, 3जी, 4जी सपोर्ट दिया है। गैलेक्सी ऑन7 प्रो में भी वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम, 3जी, 4जी दिया है।

सैमसंग ने गैलेक्सी ऑन7 प्रो और ऑन5 प्रो दोनों में ड्यूल सिम सुविधा है जो कि माइक्रो सिम सपोर्ट करते हैं।

LIVE TV