सेल्फी के दीवानों सावधान, यहां ली तो पहुंचेंगे हवालात
लखनऊ। कानपुर में मॉडल मतदान केन्द्रों की साज- सज्जा को लेकर अगर आपके मन में सेल्फी लेने की चाहत उठे तो खबरदार हो जाइए। सेल्फी ली तो पुलिस और सुरक्षाबल हवालात में पहुंचा सकते हैं। मतदान कर्मियों के साथ आम मतदाताओं पर यह रोक लागू की गई है। मतदानकर्मियों को मोबाइल रखने की छूट है लेकिन वह बूथ के अंदर बात नहीं कर सकते।
सेल्फी के दीवानों सावधान
जरूरी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए वह एसएमएस का प्रयोग करेंगे। वैसे 100 मीटर के दायरे में किसी को भी मोबाइल ले जाने पर रोक है। डीएम कौशलराज शर्मा ने कहा है कि कर्मचारी को अपने मोबाइल से सेल्फी ,फोटो, वीडियो, बूथ केंद्र पर नहीं बनाना है। एफआईआर दर्ज होगी। अगर कोई मतदाता चोरी छिपे मोबाइल 100 मीटर के दायरे में लेकर चला गया है तो तलाशी ली जाएगी।
पोलिंग पार्टियां और सुरक्षा बलों के साथ सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट व रिटर्निग अफसर और एआरओ मोबाइल ले जा सकते हैं लेकिन 100 मीटर के बाहर होने पर ही बात करेंगे। इस बीच मतदान को लेकर डीएम कौशलराज शर्मा ने गुरुवार को भी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया। वेबकास्टिंग के बारे में दूसरे दिन भी विस्तार से जानकारी दी।