यूपी वालों को सीएम अखिलेश बांटेंगे फ्री स्‍मार्टफोन, ऐसे कराएं रजिस्‍ट्रेशन

सीएम अखिलेशलखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पार्टियां राज्‍य की जनता से तमाम वादे करने में जुट गई हैं। वहीं यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने दोबारा सत्‍ता में वापसी करने के लिए राज्‍य की जनता को स्‍मार्टफोन बांटने की बात कही है। यह स्‍मार्टफोन सरकार चुनाव से पहले ही बांटेगी।

सीएम अखिलेश का फैसला

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने एक टेलीकॉम ऑपरेटर की 4जी सेवा लांच की थी। उसी दौरान अखिलेश ने सपा के चुनावी घोषणा पत्र में स्‍मार्टफोन के वितरण को जगह देने की बात कही थी। खबर है कि अब अखिलेश इस काम को जल्‍द से जल्‍द शुरू कर देना चाहते हैं।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस योजना को सप्‍ताह के अंत तक कैबिनेट की मंजूरी मिल जाएगी। एक महीने के अंदर ही लोग ऑनलाइन रजिस्‍टर कर अपने लिए फोन पर दावा कर सकेंगे। सरकार का मकसद है कि इससे समाज के बड़े हिस्‍से को लाभ पहुंचाया जाए।

वहीं इससे पहले 2012 में अखिलेश सरकार ने चुनाव के दौरान 12वीं पास करने वालों को लैपटॉप देने का वायदा किया था। उन्‍होंने कहा कि जब कुछ साल पहले हमने लैपटॉप बांटे, मैंने कहा था कि वे डिजिटल भेदभाव को खत्‍म करने के लिए बांटे गए थे। आज, स्‍मार्टफोन पसंद और सुविधा की चीज है। भारत के लिहाज से, गांव के युवाओं और किसानों को विकास के हाइवे से जोड़ने के लिए यह आदर्श डिवाइस है।

अखिलेश सरकार की इस स्‍कीम का लाभ सिर्फ एक जनवरी 2017 को 18 साल पूरे कर चुके लोग ही उठा पाएंगे। इसके लिए उन्‍हें ऑनलाइन अप्‍लाई करना होगा। अप्लिकेशन के दौरान जन्‍मतिथि प्रमाण पत्र के तौर पर हाई स्‍कूल सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। सरकार स्‍मार्टफोन के लिए कंपनियों से निविदाएं मंगाएगी।

LIVE TV