
रियो डी जनेरियो: बुल्गारिया की 3000 मीटर बाधा दौड़ महिला धावक सिल्विया डानेकोवा ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे ओलम्पिक खेलों में डोप टेस्ट में असफल साबित हुई हैं। उन्हें ईपीओ के सेवन का दोषी पाया गया है।
बल्गारियन ओलम्पिक समिति ने गुरुवार को खिलाड़ी का नाम लिए बिना माना है कि टीम के एक खिलाड़ी डोप टेस्ट में असफल साबित हुआ है। समिति के सचिव बेल्चो गोरानोव ने कहा, “दुर्भाग्यवश हमारा एक खिलाड़ी डोप टेस्ट में सकारात्मक पाया गया है।”
एक और टेस्ट के लिए लंबित पड़ा यह मामला रियो ओलम्पिक में डोपिंग का पहला मामला हो सकता है। यह उस समय सामने आया है जब ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं की ओलम्पिक में शुरुआत होने वाली है। सिल्विया डानेकोवा का 26 जुलाई को डोप टेस्ट हुआ था।
इससे पहले बार-बार डोपिंग के मामलों के कारण बुल्गारिया की भारोत्तोलान टीम को रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया था।