
सलमान खान की फिल्म भारत ने ईद के मौके पर बंपर ओपनिंग की है. भारत ने रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए 42.3 करोड़ की कमाई की है. पिछले कुछ सालों से ईद के मौके को ब्लॉकबस्टर फिल्मों के कॉन्सेप्ट में बदलने वाले सलमान ने अगले साल की ईद की तैयारी भी कर ली है.

संजय लीला भंसाली की पहली फिल्म में दिखने वाले सलमान खान अब उनकी लेटेस्ट फिल्म में नज़र आएंगे. आलिया भट्ट और सलमान स्टारर ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है.
इस फिल्म के साथ ही सलमान और संजय लीला भंसाली 20 साल बाद वापसी करेंगे. इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘हम दिल दे चुके हैं सनम’ में साथ काम किया था.
1999 में रिलीज़ हुई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में सलमान के अलावा ऐश्वर्या राय और अजय देवगन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे.
हालांकि सलमान ने इसके बाद भी भंसाली की फिल्म सांवरिया में कैमियो किया था. रणबीर कपूर और सोनम कपूर की डेब्यू फिल्म ‘सांवरिया’ बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.
हालांकि संजय और सलमान का ये बॉन्ड कुछ सालों बाद बिग़ड़ने लगा था. सलमान ने भंसाली की फिल्म गुजारिश की भी आलोचना की थी.
गेल ने लिया DRS, 2 बार तो बचे, पर तीसरी बार हो गए थे फेल ! देखें क्या हुआ था …
सलमान ने कई सालों बाद भंसाली के साथ काम करने को लेकर कहा, ‘ईंशाअल्लाह, इंशाअल्लाह जल्द शुरू होगी. मजा आएगा और लड़ाईयां भी होंगी क्योंकि मैं और संजय उस तरह का बॉन्ड शेयर करते हैं.’
भंसाली ने मुंबई मिरर को सलमान के साथ हुए विवाद के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि ‘हमारे बीच कुछ मुद्दे रहे हैं लेकिन हम जब भी मिलते हैं तो गर्मजोशी के साथ ही मिलते हैं.
मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं और सलमान अगर आपसे दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाते हैं तो अगर आप उनसे पांच साल भी ना मिलें तो भी वे आपके लिए इंतजार करते हैं.
उन्होंने मुझे कभी ऐसा नहीं कहा है कि उन्हें मेरी फिल्म का कोई शॉट, कोई सॉन्ग या कोई फिल्म पसंद आई है लेकिन वे हमेशा मेरी फिल्मों की तारीफ दूसरों से करते हैं जबकि उन्हें ऐसा करने की जरूरत भी नहीं है.’





