गेल ने लिया DRS, 2 बार तो बचे, पर तीसरी बार हो गए थे फेल ! देखें क्या हुआ था …

ट्रेंट ब्रिज मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका इविन लुइस (1) के रूप में लगा. वहीं, क्रिस गेल के लिए DRS दो बार रक्षा कवच बना, लेकिन तीसरे DRS में वह फेल हो गए.

दूसरी पारी के तीसरे ओवर में क्रिस गेल को दो बार DRS लेना पड़ा. मिशेल स्टार्क ने उन्हें दो गेंदों पर लगातार छकाया. पहली अपील कॉट बिहाइंड को लेकर की गई, जबकि दूसरी अपील एलबीडब्ल्यू के लिए की गई थी.

इन दोनों अपीलों पर फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था. हालांकि क्रिस गेल ने दोनों ही अंपायर के फैसले पर DRS लिया. DRS में गेल नॉटआउट पाए गए. तीसरे ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर गेल ने DRS लिया था.

इसके बाद पैट कमिंस के चौथे ओवर में गेल ने दो शानदार चौके जमाए. पांचवें ओवर में गेल के सामने फिर मिशेल स्टार्क आए.

 

ईद के दिन मुसलमानों को कार से कुचलने के पीछे क्या है असल वजह ? देखें …

 

इस ओवर में स्टार्क ने गेल को फिर छकाया और ओवर की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील. इस बार फिर फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया.

इस अपील पर गेल को भी आउट लग रहा था, लेकिन उन्होंने फिर  DRS का इस्तेमाल किया, लेकिन इस बार  DRS ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.

 

LIVE TV