पुरवा,उन्नाव।सगे भाई संग भौजाई पर, रंजिशन छप्पर में आग लगा देने का आरोप है।जिससे हजारों की नगदी व गृहस्थी जलकर राख हो गयी।पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जांच बाद कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।कोतवालीक्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम ऊंचगांवकिला निवासी बरातीलाल पुत्र बिल्लेश्वर के अनुसार रविवार को दिन में लड़के के तिलक में रिश्तेदार आदि मौजूद थे।गांव के ही आरोपी भाई शिवराज पुत्र व पत्नी सावित्री ने रात के एक बजे उसके छप्पर में रंजिशन आग लगा दी।जिससे घर में रखे २० हजार रुपये की नगदी, कपड़े संग गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जांच बाद कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
Related Articles

इजरायल ने भारत को दिया पुरजोर समर्थन, आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है..
May 7, 2025 - 12:34 pm

गुजरात चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त होने के कुछ दिन बाद ही आप नेता के यहां CBI ने छापा मारा
April 17, 2025 - 11:17 am