सऊदी अरब में गश्त के दौरान दो पुलिसकर्मियों की हत्या
रियाद । सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पूर्वी प्रांत के दम्माम में अज्ञात बंदूकधारियों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह गोलीबारी शनिवार रात को उस समय हुई जब पुलिसकर्मी दम्माम में गश्त कर रहे थे। हमले में घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। मामले की जांच जारी है।
बीते अगस्त में यमन के एक नागरिक को सऊदी अरब के बिसा में गिरफ्तार किया गया था। उस पर पुलिसकर्मी की हत्या का शक था। इस संदिग्ध ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का सदस्य होने की बात स्वीकार की थी।