‘पीएम मोदी संविधान और लोकतंत्र का अपमान कर रहे’

संविधान और लोकतंत्रचेन्नै। नोटबंदी के फैसले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एआईएडीएमके ने कहा कि पीएम संविधान और लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं। एआईएडीएमके ने कहा कि इस फैसले के बारे में पीएम मोदी केवल संसद के बाहर ही बात करते हैं।

नोटबंदी के फैसले और इसके असर पर सवाल करते हुए एआईएडीएमके ने कहा, ‘पीएम मोदी जिन्हें इन सभी सवालों के जवाब देने चाहिए, वह संसद के अलावा अन्य सभी जगहों पर इस बारे में बात करके संविधान और लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं।’

तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी ने तमिल भाषा के मुखपत्र डॉक्टर नामाधु एमजीआर में कहा, ‘नोटबंदी के क्रियान्वयन में कई खामियां हैं। बीजेपी का कालेधन को खत्म करने का दावा ऐसा है, जैसे रेगिस्तान में खेती करना और उसके लिए ऐसी बाल्टी में पानी लेकर आना जिसके तल में छेद हो।’

बुधवार को अन्य विपक्षी दलों के साथ नोटबंदी के मुद्दे पर एआईएडीएमके ने भी संसद के भीतर और बाहर प्रदर्शन किया था। सरकार को मुसीबत के समय एआईएडीएमके से उम्मीदें रहती हैं। यही ऐसी पार्टी है जो तटस्थता के साथ कई मुद्दों पर सरकार के साथ दिखी है। इस बार संसद के अंदर और बाहर एआईएडीएमके कांग्रेस के साथ नजर आ रही है।

LIVE TV