शाहीन बाग़ में अपने बयान से फिर बुरे फंसे भीम ऑर्मी प्रमुख चंद्रशेखर, फिर जा सकते हैं जेल

हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जामा मस्जिद दंगा फसाद में जमानत पर सशर्त रिहा हुए भीम ऑर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद फिर से जेल जा सकते हैं. नागरिकता कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने दिल्ली के शाहीन बाग़ पहुंचे आज़ाद ने कुछ ऐसे भड़काऊ बयान दिया जिसको लेकर वे दोबारा जेल जा सकते हैं.

चंद्र शेखर आज़ाद

शाहीन बाग़ में दिया भडकाऊ बयान-

नागरिकता कानून के विरोध में भाग लेने दिल्ली के शाहीन बाग मंच पर पहुंचे  भीम ऑर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने यहाँ भी कुछ ऐसा भड़काऊ बयान दिया, जिसकी वजह से उनको दोबारा जेल जाना पड़ सकता है.

चंद्रशेखर ने शाहीन बाग के मंच से कहा कि, ये शाहीन बाग देखकर मुझे तो जालिया वाला बाग की याद आ गयी. हमने गोरे अंग्रेजो को भगाया था अब काले अंग्रेजो की बारी है.

जम्मू-कश्मीर पर मेहरबान हुई मोदी सरकार, दिया 80 हजार करोड़ का तोहफा

देश भर में होंगे 5 हजार शाहीन बाग़-

साथ ही भीम ऑर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने धमकी भी दी कि अब मैं पूरे देश में  घूमूंगा और ये विश्वास दिलाता हूं कि अब देश मे 5 हजार शाहीन बाग होंगे.

अगर सरकार CAA कानून को वापस नहीं लेती है तो हम भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मैं इसके लिए संघर्ष कर रहा हूँ और करता रहूँगा. फिर चाहे सरकार मुझे कोई भी सजा दे.

LIVE TV