Viral : शहीद पिता को आखिरी सलाम करती इस बेटी को देखकर आप भी रो पड़ेंगे
कश्मीर। श्रीनगर के नौगाम में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए हवलदार मदन लाल शर्मा को आज अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान एक ऐसा क्षण सामने आया, जिसेे देखकर किसी की भी आंखों से आंसू आ जाएंगे। शहीद पिता की छह साल की बेटी जिसे जिंदगी-मौत और भारत-पाकिस्तान के रिश्तों का अर्थ भी नहीं मालूम, उसने अपने पिता को सलामी दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने शुरू की युद्ध की तैयारी, भारत ने बनाया खास प्लान
शहीद पिता को सलाम
#WATCH: Daughters of Havildar Madan Lal (who lost life while foiling infiltration bid) pay last respects to their father,in Gharota (Punjab) pic.twitter.com/fDXvNfcBUg
— ANI (@ANI) September 22, 2016
हवलदार मदन लाल शर्मा मंगलवार को श्रीनगर में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे। आज पूरे सैनिक सम्मान के साथ पठानकोट में उनके पतृक गांव घरोटा में अंतिम विदाई दी गई है। शहीद मदन लाल को उनकी माता ने कंधा दिया। मदन लाल की अंतिम यात्रा में पाकिस्तान विरोधी नारे लगे। लोगों ने अपने गांव के बेटे की शहादत को सलाम भी किया।
यह भी पढ़ें : खुलासा : इस मजबूरी के कारण करना पड़ा पाकिस्तान को उरी पर हमला