खुलासा : इस मजबूरी के कारण करना पड़ा पाकिस्तान को उरी पर हमला
न्यू यॉर्क| उरी हमले की वजह का नया खुलासा हुआ है। पाकिस्तान ने मजबूरी में उरी में आतंकी भेजे थे। इसके पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ था। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना और सरकार के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। पाकिस्तानी सेना सरकार से ज्यादा आईएसआई की बात मानती है और आईएसआई आतंकी संगठनों के साथ है।
उरी हमले की वजह
इस बात का खुलासा अफगानिस्तान ने किया है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के अन्दर चल रही आतंकवाद की फक्ट्रियों को खत्म करने की मांग की है। अफगानी विदेश मंत्री ने उग्रवादियों से निपटने में पाकिस्तान को असमर्थ बताते हुए कहा है कि पाक को सबसे ज्यादा भारत का खौफ है|
अफगान विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी ने कहा एक समारोह के दौरान पाकिस्तान इस तरह का बर्ताव इसलिए करता है क्योंकि उसे भारत का खौफ है।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को नहीं लगता कि हिंसा और आतंक जल्द ही खत्म होगा क्योंकि ‘तालिबान और उसके सहयोगी समूह पाकिस्तान में मौजूद तत्वों से मिलने वाले साजो सामान, आर्थिक सहयोग और मिलने वाली सामग्री पर फलते-फूलते हैं।’