Whatsapp ने किया बड़ा बदलाव, अब भेजे हुए मैसेज को भी डिलीट कर सकेंगे आप

व्हाट्सऐप ने

नई दिल्ली। अगर आपने कभी ऐसा सोचा है कि व्हाट्सऐप पर भेजा हुआ मैसेज डिलीट कैसे लिया जाए? तो आपके लिए खुशखबरी है, अब आप ऐसा कर सकते हैं। व्हाट्सऐप ने मैसेज रिवोक फ़ीचर लांच कर दिया है। इससे पहले, आईफोन ऐप में इस नए फ़ीचर को देखा गया था, जिससे यूज़र किसी कॉन्टेक्ट को भेजे गए मैसेज को एडिट या डिलीट कर सकते हैं। लेकिन अब इस फ़ीचर को व्हाट्सऐप ने भी अपने यूज़र्स के लिए लांच कर दिया है।

WhatsApp यूज़र्स को मिलेगा पेमेंट का नया ट्रेंड, एंट्री को तैयार ‘पेमेंट फीचर’

खबर के मुताबिक, व्हाट्सऐप पर इस नए अपडेट को जारी कर दिया गया है और इसकी मदद से अब यूज़र्स भेजे गए मैसेज को पांच मिनट के अंदर ‘अनसेंड’ कर सकेंगे।

व्हाट्सऐप ने इस नए रिवोक फ़ीचर को व्हाट्सऐप वेब सहित अपने सभी प्लेटफॉर्म पर लांच कर दिया है।

वाट्सऐप लेकर आया एक नया फीचर जो आपकी मेहनत को कर देगा काफी कम, जानिए कैसे

इसके अलवा ऐसी भी खबर है कि व्हाट्सऐप जल्द ही एंड्रॉयड वर्ज़न 2.17.148 में बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइक के लिए नए फॉन्ट शॉर्टकट जोड़ने वाला हैं। इससे टाइपिंग के दैरान टेक्स्ट को बोल्ड करने या इटैलिक बनाने के लिए टेक्स्ट में सिंबल लगाने की जरूरत नहीं होगी।

LIVE TV