वीडीओ के पद पर अब सीधी होगी भर्ती, बदलेगी शैक्षिक अर्हता

उत्तराखंड में ग्राम्य विकास अधिकारी के पदों की सीधी भर्ती होनी है। इस पद के शैक्षिक अर्हता में संशोधन करने की तैयारी है। इसमें  शैक्षिक अर्हता किसी भी विषय से स्नातक करने पर विभाग विचार कर रहा है। इसमें अधिक से अधिक बच्चों को वीडीओ पदों के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा।

वीडीओ

ग्राम्य विकास विभाग ने वीडीओ के 324 रिक्त पदों का भर्ती प्रस्ताव अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को भेजा था। वीडीओ का पद जिला संवर्ग का है। लेकिन विभाग ने भर्ती प्रस्ताव में जिला वार पदों का निर्धारण नहीं किया।

जिस कारण चयन आयोग ने प्रस्ताव वापस विभाग को भेज दिया था। अब ग्राम्य विकास विभाग दोबारा से भर्ती प्रस्ताव तैयार कर रहा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक भर्ती सेवा नियमावली में ग्राम्य विकास अधिकारी पदों के लिए अनिवार्य शैक्षिक अर्हता स्नातक करने की प्रक्रिया चल रही है।

वर्तमान में इन पदों के लिए शैक्षिक अर्हता कृषि, विज्ञान, कामर्स या अर्थशास्त्र विषय से स्नातक निर्धारित है। जिससे कई अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह जाते हैं। यदि विभाग शैक्षिक योग्यता में संशोधन करता है तो किसी भी विषय से स्नातक करने वाले अभ्यर्थियों को भी इन पदों पर आवेदन करने का मौका मिलेगा।

तांत्रिक के कहने पर दे दी मासूम की बलि, सभी आरोपी गिरफ्तार

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक
पंचायतीराज विभाग ने भी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक निर्धारित की है। विभाग ने 197 पदों का भर्ती प्रस्ताव आयोग को भेजा है। ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभाग में वीपीडीओ और वीडीओ की सेवाएं लगभग एक समान है। लेकिन विभागीय स्तर पर शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। जिससे अब ग्राम्य विकास विभाग भी वीडीओ पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक करने पर विचार कर रहा है।

 

LIVE TV