विश्व की सबसे बड़ी अंतरिक्ष दूरबीन का निर्माण पूरा
वाशिंगटन। अमेरिका की अंतरिक्ष विज्ञान एजेंसी नासा ने विश्व की सबसे बड़ी अंतरिक्ष दूरबीन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। नासा की यह परियोजना 8.7 अरब डॉलर की है।
26 वर्ष पुराने हबल अंतरिक्ष दूरबीन का होगा उत्तराधिकारी
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को नासा के 26 वर्ष पुराने हबल अंतरिक्ष दूरबीन का उत्तराधिकारी कहा जा रहा है। नासा के मुताबिक एरियन 5 रॉकेट इसे फ्रेंच गुएना से अक्टूबर 2018 से प्रक्षेपित करेगा।
नोबल पुरस्कार विजेता और वेब के वरिष्ठ परियोजना वैज्ञानिक जॉन मैथर ने यूट्यूब पर प्रकाशित संवाददातात सम्मेलन में कहा, “आज हम इस बात का जश्न मना रहे हैं कि हमारी दूरबीन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और हम यह सिद्ध करने वाले हैं कि यह काम करता है।”
हबल दूरबीन से है अधिक शक्तिशाली
मैथर ने कहा, “हम ऐसी चीजें देखेंगे जो हमने पहले कभी नहीं देखी, क्योंकि यह दूरबीन हबल दूरबीन से कहीं अधिक शक्तिशाली है।”
नासा के मुताबिक, उनके इंजीनियर और तकनीशियनों ने बुधवार को इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया।
यूरोपीय और कनाडा की अंतरिक्ष एजेंसी का भी मिला सहयोग
यह परियोजना 8.7 अरब डॉलर की है। इसमें नासा अग्रणी है, लेकिन इसे यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी और कनाडा की अंतरिक्ष एजेंसी का भी सहयोग प्राप्त है।