
लोकसभा चुनावों के लिए आयकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, चेक पोस्ट, बस स्टैंड पर आयकर विभाग के अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। इसके साथ ही विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
संयुक्त आयकर आयुक्त इनवेस्टिगेशन अमरेंद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो कि 24 घंटे काम करेगा।
लखनऊ से लेकर देहरादून तक हर कैश के लेन-देन पर बारीक नजर रखी जाएगी। अगर किसी भी व्यक्ति को इस तरह की गतिविधि नजर आती है तो वह सीधे आयकर विभाग के टोल फ्री नंबरों पर सूचना दे सकते हैं। उनकी पहचान छिपाकर रखी जाएगी। आप सूचना वॉट्स एप या ई-मेल के माध्यम से भी दे सकते हैं।
अमेरिकी विशेषज्ञों ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा खुलासा, साबित होगा दुनिया का सबसे महंगा चुनाव…
यहां करें शिकायत
लखनऊ कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर : 18001806555, 18001806554
लखनऊ के लिए वॉट्स एप नंबर : 8005445129
देहरादून कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर : 18001804154, 18001804227
देहरादून के लिए वॉट्स एप नंबर : 9368141302
इस ई-मेल पते पर भेजें शिकायत : jditaxinv-uk@gov.in