लोकप्रिय मोबाइल गेम पबजी को मिला नया अपडेट, ‘जॉम्बी मोड’ के नाम से हुआ शुरू

Tencent ने भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोबाइल गेम पबजी मोबाइल PUBG का 0.11.0 वर्जन का अपडेट जारी कर दिया है। इसके अपडेट के बाद पबजी मोबाइल यूजर्स को जॉम्बी मोड मिल गया है।

दूसरे शब्दों में कहें तो कंपनी ने अपने यूजर्स को एक लंबे इंतजार के बाद जॉम्बी मोड का तोहफा दिया है।

pubg

सबसे पहले आपको बता दें कि पबजी मोबाइल का जॉम्बी मोड का अपडेट 436MB का है जिसे आप गूगल प्ले-स्टोर से अपने एंड्रॉयड फोन में अपडेट कर सकते हैं, हालांकि पबजी का जॉम्बी अपडेट धीरे-धीरे सर्किल के हिसाब से जारी हो रहा है।

ऐसे में हो सकता है कि इसका अपडेट आपको देरी से मिले। बता दें कि इससे पहले PUBG Mobile zombies मोड का बीटा वर्जन जारी किया गया था।

पबजी के जॉम्बी मोड यानि 0.11.0 अपडेट को एक नया नाम Survive Till Dawn भी दिया गया है।

आज फिर ED के दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ…
जॉम्बी मोड में आपको सर्वाइवल टिल डाउन नाम का एक इवमेंट मोड मिलेगा जो कि सीमित समय के लिए होगा। इस मोड में जॉम्बीज के बॉस टायरैन्ट को खत्म करना होगा।

इस मोड में कैपकॉम के रेसिडेंट इवल 2 वाले जॉम्बीज भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा इस मोड में आपको वीकेंडी मैप के लिए मूनलाइट वेदर मिलेगा।

साथ ही पबजी प्लेयर्स को प्लेयर्स स्पेस मिलेगा जिसमें प्लेयर्स की जानकारी और उनके कनेक्शन के बारे में पता चलेगा।

LIVE TV