
ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (ग्रीफ) का सिपाही रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। दो दिन तक घर न पहुंचने पर उनके परिजनों ने कोतवाली पुलिस से सिपाही का पता लगाने की गुहार लगाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने परिजनों को एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया।

पुलिस ने परिजनों को एफआईआर के जगह गुमशुदगी का इश्तहार छपाने की सलाह दे डाली। रविवार को परिजन जब दोबारा शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे तो कहीं जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
ऋषिकेश में तैनात ग्रीफ में तैनात 52 वर्षीय विजयपाल पुत्र प्रताप सिंह निवासी रोहतक हरियाणा ने बीती 30 मई को ड्यूटी से 15 दिन का अवकाश लिया और उनके मित्र नेे उन्हें ऋषिकेश से बस में बैठाया। लेकिन सिपाही अपने घर नहीं पहुंचा। दो दिन तक सिपाही के घर न पहुंचने पर परिजन परेशान हो गए और दो जून को लापता सिपाही के भाई कुलदीप सिंधू ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे।
