
मुंबई : रॉजर फ़ेडरर, लॉन टेनिस का एक ऐसा नाम है, जिसे पूरी दुनिया में लोग जानते हैं. अपने बेहतरीन खेल से उन्होंने कई ग्रैंड स्लैम जीते हैं. लेकिन दिमागी खुराफ़ात और फोटोशॉप जब एक साथ आते हैं, तो अच्छे से अच्छे स्टार को कुछ भी बना देते हैं.
भारत में यही हाल रॉजर फ़ेडरर का कुछ हुआ है. टेनिस का ये चमकता सितारा भारत में कई अलग-अलग रूपों में आपको नज़र आएगा. अब आप बताइए आपको इनका कौन सा रूप सबसे ज़्यादा पसंद आया.
ये भी पढ़े :म्यूजियम के लिए बेटी का असली नाम इस्तेमाल करना चाहते हैं निर्भया के माता-पिता
अब आप ने देख ही लिया कि भारत में लोगों का दिमाग कितना खुराफ़ाती है. अच्छे खासे खिलाड़ी के साथ लोगों ने क्या-क्या किया. अगर रॉजर फ़ेडरर ने इन तस्वीरों को देखा, तो उनकी भी हंसी नहीं रूकेगी. खैर, हंसी तो आपकी भी नहीं रुकी होगी. तो देर किस बात की, जल्दी से इस पोस्ट को शेयर करें और अपने दोस्तों को भी फ़ेडरर के इन रूपों से मिलवाएं.