म्यूजियम के लिए बेटी का असली नाम इस्तेमाल करना चाहते हैं निर्भया के माता-पिता

नई दिल्लीबलात्कार पीड़ितो : बलात्कार पीड़ितो के नामों को सार्वजनिक करने से जुड़ी सामाजिक वर्जना को एक बार फिर तोड़ते हुए, ‘निर्भया’ ज्योति सिंह पाण्डेय के माता-पिता ने आरके पुरम स्थित ‘निर्भया’ म्यूजियम का नाम अपनी बेटी के असली नाम पर रखने का आग्रह किया है।

इस संबंध में निर्भया के माता-पिता ने बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के मेयर श्याम शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने इस म्यूजियम का नाम बदलकर ‘डॉक्टर ज्योति सिंह’ करने की अपील की है।

दिसंबर 2012 में गैंगरेप की शिकार हुई जिस पीड़िता को ‘निर्भया’ के नाम से जाना जाता है, उसका असली नाम ज्योति सिंह पाण्डेय था। उनके पिता बदरी सिंह पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने मेयर से इस म्यूजियम का नाम उनकी बेटी के वास्तविक नाम पर रखने की अपील की है।

सिंह ने बताया, ‘साल 2013 में तत्कालीन प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने हमारी बेटी के नाम पर एक विज्ञान संग्रहालय शुरू करने की घोषणा की थी। 3 महीने पहले हम उनसे मिले और उन्हें उनका वादा याद दिलाया। इसके बाद उन्होंने हमें मेयर के पास जाने को कहा।’

अपनी बलात्कार पीड़िता बेटी का नाम सार्वजनिक करने को लेकर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि बलात्कार पीड़िताओं के नाम छुपाने से ऐसा अपराध करने वालों को बढ़ावा मिलता है।’ रेप पीड़िता को सामाजिक तौर पर किसी भी तरह के अपमान या असुविधा से बचाने के लिए कानून उसके नाम को सार्वजनिक करने की इजाजत नहीं देता है।

दक्षिणी दिल्ली नगरपालिका के मेयर श्याम शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस म्यूजियम का नाम ‘निर्भया’ रखा क्योंकि अदालत ने बलात्कार पीड़िताओं के असली नामों का इस्तेमाल करने पर कानूनी पाबंदी लगाई हुई है। मेयर शर्मा ने आगे कहा, ‘निर्भया के माता-पिता ने लिखित तौर पर मुझसके कहा है कि वे अपनी बेटी का असली नाम सार्वजनिक करना चाहते हैं,

ये भी पढ़े: रात के अंधेरे में बेटे के साथ सैर पर निकले शाहरुख़ खान, देखें तस्वीरें

मैं भी इस बदलाव का समर्थन करता हूं। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि म्यूजियम का नाम ज्योति के नाम पर रखने में जो भी कानूनी अड़चनें हैं, उन्हें दूर करने के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी।’ किसी भी पार्क, सड़क या फिर नगरपालिका की संपत्ति का नाम रखने/बदलने का प्रस्ताव एक विशेष समिति के सामने पेश होता है। इस समिति की अध्यक्षता मेयर करते हैं। साथ ही, समिति में सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी दलों के नेता भी होते हैं।

LIVE TV