रेप वीडियो का हब बन गया है यूपी

रेप वीडियो का हबलखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें महिला सम्‍मान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यही वजह है कि बीते एक साल में यूपी में दुष्‍कर्म के मामलों में 100 प्रतिशत तक की बढ़ोत्‍तरी हो गयी है। इसके अलावा यूपी रेप वीडियो का हब बनता जा रहा है। जानकारों की माने तो पूरे प्रदेश में इस समय रेप वीडियो की जबरदस्‍त मांग है।

इस मांग को देखते हुए अपराधी रेप और गैंगरेप के मामलों में वीडियो क्लिप भी बना लेते हैं। इससे वे एक तरफ तो रेप विक्टिम को प्रताडि़त करते हैं तो वहीं दूसरी ओर इन वीडियो को पॉर्न मूवीज के बाजार में उतार कर पैसे भी कमा लेते हैं।

रेप वीडियो का हब जहां 50 से 100 रुपये में बेची जा रही पॉर्न फिल्‍में

पुलिस को इस धंधे का पता तब लगा जब कासगंज में इससे जुड़ा एक गिरोह पकड़ा गया। इनके पास से बहुत अधिक संख्‍या में रेप के वीडियो मिले हैं। ये इन वीडियो को लोकल डीलर्स को सप्‍लाई करते थे।

मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय दुकानदार इन रेप और गैंगरेप के वीडियो को 50 से 100 रुपए में आम लोगों को बेच रहे हैं। ये डीलर्स इतने शातिर हैं कि वे अपने जानने वाले या उनके द्वारा रेफर किये गए लोगों को ही ये वीडियो बेच रहे हैं।

गिरफ्तार किये गये दो लोगों के पास से पुलिस ने 2 लैपटाप भी बरामद किए हैं, जिनमे यूपी के कई अलग-अलग क्षेत्रों के गैंगरेप और रेप के वीडियो सामने आये हैं।

ऑर्गनाइज्‍ड तरीके से चलाया जा रहा गिरोह

पुलिस को शंका है कि यह गिरोह बेहद ऑर्गनाइज्‍ड तरीके से चलाया जा रहा है। ये अपने वीडियो गैलरी को फुल करने के लिए बकायदा लड़कियों को बहला फुसला कर उनका वीडियो बना रहे हैं, जिससे कि इनके धंधे में कभी ब्रेक न लग सके।

LIVE TV