फैशन के मामले में भी राहुल गांधी हैं सबसे अलग, फैशन में उनका ये जैकेट
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं, जिसमें फिलहाल वह अपने जबरदस्त ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले साल भी वह अपने कपड़ों को लेकर खबरों में आए थे। दरअसल एक ईवेंट के दौरान वह पफर जैकेट में स्पॉट हुए थे। उनकी वो जैकेट बरबरी ब्रांड की थी जिसकी कीमत 63 हजार 400 रुपये बताई गई थी।
इस जैकेट को लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। इन सर्दियों में भी वह कई बार व्हाइट कुर्ते के साथ ओलिव ग्रीन, नेवी ब्लू, ब्लैक और कई रंगों की स्लीवलेस पफर जैकेट के साथ स्पॉट हुए हैं, जिस वजह से वह एक बार फिर अपने लुक को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उनका यह स्टाइल स्टेटमेंट काफी पॉपुलर हो रहा है। यहां तक कि उनका यह स्टाइल कांग्रेस के दूसरे नेता भी फॉलो कर रहे हैं।
बहुत कम बार ऐसा देखा गया है कि कोई पॉलिटिशियन किसी फैशन ट्रेंड को सेट कर रहा हो या स्टाइल को लेकर चर्चा में आया हो। पिछले 60 सालों से संसद भवन में नेहरू जैकेट पहनकर आने का ट्रेंड आज बदलने लगा है। राहुल के कुर्ते के साथ पफर जैकेट पहनने के स्टाइल को बहुत सारे कांग्रेस नेता फॉलो करने लगे हैं।
जानें 2019 में कौन-कौन एक्ट्रेस दिखाएगे अपना कमाल, ये रही फिल्मों की लिस्ट
राहुल के सेट किए गए इस फैशन ट्रेंड को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चैक नेवी ब्लू जैकेट पहनकर और हवा दे दी। वहीं राजस्थान के डिप्टी चीफ मिनिस्टर सचिन पायलट भी कई मौकों पर पफर जैकेट पहने नजर आ चुके हैं। इसके अलावा दीपेंद्र सिंह हुड्डा से लेकर नवजोत सिद्धु तक इस स्टाइल को फॉलो करने में पीछे नहीं हैं।
संसद में पफर जैकेट का ट्रेंड जरूर राहुल ने सेट किया हो, पर क्या आप जानते हैं कि राहुल से पहले उनके पिता राजीव गांधी व्हाइट कुर्ते के साथ पीले रंग की पफर जैकेट पहने नजर आए थे। असल में यह फैशन एक्सपेरिमेंट उनके पिता ने किया था जो आज हिट हो रहा है।
बता दें, पफर जैकेट को 1936 में अमेरिकी उद्यमी एडी बाउर ने डिजाइन किया था। इस जैकेट को बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सिलेब्स पहनना पसंद करते हैं। चाहे कोई लड़का हो या लड़की हर किसी की वार्डरोब में एक पफर जैकेट तो जरूर होनी चाहिए। इसे आप किसी भी कपड़ों के साथ आराम से टीम अप कर पहन सकते हैं। इसके अलावा यह बहुत आरामदायक भी होती है।