राजस्थान कोर्ट में हुआ ‘मिस टनकपुर हाज़िर हों’ जैसा नज़ारा!

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर कोर्ट में कुछ हैरत भरा नज़ारा देखने को मिला| यहाँ कोर्ट में फिल्म ‘मिस टनकपुर हाज़िर हों’ जैसा नज़ारा देखने को मिला|

दरअसल, यहाँ मालिकाना हक को लेकर चल रहे अनूठे विवाद को सुलझाने के लिए गाय को कोर्ट में पेश किया गया|

साढ़े ग्यारह लाख में नीलाम हुआ VIP नंबर 0001!

पीठासीन अधिकारी मदन चौधरी अपनी कोर्ट से बाहर आये और दोनों पक्षों के फरियादियों को गाय के आसपास खड़ा कर बारी–बारी से गाय को सहलाने और घुमाने का मौका दिया|

अब इस मामले में दोनों पक्षों के बयान होंगे जिसके बाद मामले की जाँच होकर फ़ैसला सुनाया जायेगा |

LIVE TV