
मुंबई : जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं.
रणवीर ने इससे पहले ये रोल किसी फिल्म में नहीं किया होगा.
वह इस फिल्म में एक रैपर का किरदार निभाने वाले हैं.
रणवीर धारावी के फेमस बैंड से इंस्पिरेशन लेकर रैपर बनने का फैसला लेते हैं.
यह भी पढ़ें: पहली मुलाकात में किम कर्दाशियाँ की आइकन बन गई ये एक्ट्रेस
फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी. रणवीर इस लुक के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.
वह हिप हॉप और रैपर जैसे स्टाइल भी सीख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: विशाल ददलानी को नहीं मिली राहत, गिरफ्तारी तय
हाल ही में रणवीर ने आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग खत्म की है.
उसके बाद वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू करेंगे.
रणवीर सिंह ने दूसरी बार
‘दिल धड़कने दो’ के बाद यह रणवीर की जोया के साथ दूसरी फिल्म है.
इस फिल्म में रणवीर के साथ प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, और अनुष्का शर्मा भी थे.
हाल ही में रणवीर ने कोरियोग्राफर व फिल्म निर्माता फराह खान के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग की थी.
उन्होंने विज्ञापन में रणवीर को निर्देशित किया था.
फराह ने एक वीडियो ट्वीट किया और इसके कैप्शन में लिखा, “यह हेड एंड शोल्डर का विज्ञापन है, जिसे मैंने रणवीर कपूर के साथ शूट किया है..डैंड्रफ नहीं चलेगा.”