रक्तदान करने के बाद दूल्हा चढ़ेगा घोड़ी कभी देखी है ऐसी भी शादी

20 अप्रैल को देहरादून के लोग एक अनोखी शादी के गवाह बनेंगे, जहां दूल्हा घोड़ी चढ़ने से पहले रक्तदान करेगा। यही नहीं, बराती भी इस काम में उसका पूरा साथ देंगे और रक्तदान करेंगे। शादी में कोई बैंडबाजा भी नहीं होगा।

रक्तदान

यह अनोखी शादी कर रहे हैं चंद्रबनी चोयला निवासी सुमित कुमार प्रजापति। निशुल्क रोटी बैंक और दवा बैंक के जरिये लोगों की मदद करने वाले सुमित अपनी शादी को भी अलग और यादगार बनाना चाहते हैं।

कई स्वास्थ्य जांच और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर चुके सुमित अपनी शादी से पहले रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे। इसमें वह खुद, उनके परिजन और बराती रक्तदान कर नई पहल करेंगे। उनकी बरात मुजफ्फरनगर के गांव हुसैनपुर में जाएगी।

पूरी तरह से बैन हुआ TikTok, अब कहीं से भी नहीं किया जा सकता डाउनलोड….

अमूल्य जीवन चैरिटेबल सोसायटी के माध्यम से काफी समय से समाजसेवा के लिए समर्पित सुमित की शादी में कॉकटेल पार्टी भी नहीं होगी।

उन्होंने शादी का कार्ड भी कैलेंडर की तरह छपवाया है, जिसमें मतदान, रक्तदान और अंगदान की अपील, पर्यावरण संरक्षण और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ समेत कई ऐसे संदेश दिए गए हैं जिनसे समाज में जागरुकता आए।

LIVE TV