
नई दिल्ली। चाइनीज ऐप TikTok के शौकीन लोगों के लिए बुरी खबर है, दरअसल भारत सरकार के निर्देश के बाद इस ऐप को ऐप स्टोर्स से हटा दिया गया है।
इस ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म से ब्लॉक कर दिया गया है। बताते चलें कि इस संदर्भ में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बीते मंगलवार को गूगल और एप्पल को निर्देश दिया था कि वह इस चाइनीज ऐप को अपने प्लेटफॉर्म से हटा ले।
जिसके बाद अब एप्पल और गूगल ने फैसला लेते हुए TikTok को एप स्टोर्स से हटा दिया है। अब इस ऐप को यूजर्स डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। बताते चलें कि इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने भी टिकटॉक ऐप पर बैन लगाने के आदेश दिए थे। जिस पर टिकटॉक ऐप के मालिक चीनी कंपनी Bytedance Technology ने सुप्रीम कोर्ट में मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी।
इस सुप्रीम कोर्ट ने भी कंपनी को किसी प्रकार की राहत प्रदान नहीं की और उसकी याचिका को खारिज कर दिया। इसके बाद बीते मंगलवार को भारत सरकार ने भी इस चीनी ऐप के खिलाफ एक्शन लिया और अब गूगल और एप्पल ने इसे अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक टिकटॉक ने आदेश को अपमानजनक, भेदभावपूर्ण और मनमाना बताया है और प्रतिबंध पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
वहीं टिकटॉक ने अपने बचाव में कहा था कि इसे उस तरह की सामग्री के लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता है, जो प्लेटफॉर्म पर थर्ड पार्टीज अपलोड करती हैं।
इस काढ़े से फटाफट बंद हो जायेगा बहता खून, जल्द भरेगा घाव
बताते चलें कि दुनिया के सभी देशों में टिकटॉक को डाउनलोड करने वालों की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। यह ऐप दुनिया में काफी तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है। इसकी बदौलत यह कंपनी दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली स्टार्टअप कंपनियों में से एक बन गई है।