
Report:- Ritik Dwivedi/Pilibhit
पीलीभीत की बीसलपुर नगरपालिका ने BJP विधायक रामशरण वर्मा का नाम भूमाफियों के लिस्ट में डाल दिया और ये लिस्ट मुख्य अखवारों में प्रकाशित भी करा दी, BJP विधायक रामशरन वर्मा का कहना है कि नगर पालिका ये बताये कौन सी जमीन है और कहां कवजा किया है.
हमने नगर पालिका को नोटिस दे दिया है, MLA का जब से नाम अखबार मे छपा तव से बौखलाए हुए है,हालांकि विधायक की बहुत किरकिरी हो चुकी है,नगर पालिका प्रशासन ने उनकी जमीन पर के कवजा करने वाले 320 नामो की सूची जारी की है.
उसी लिस्ट में रामशरण वर्मा का भी नाम है, और पूरी लिस्ट विधायक के नाम सहित प्रमुख दैनिक अखवार में नगर पालिका बीसलपुर द्वारा प्रकाशित भी कराई जा चुकी है. अखवार में नाम प्रकाशित होने के बाद bjp विधायक व पूर्व मंत्री रामशरन वर्मा ने SDM, EO दोनो को अड़े हाथ लिया है.
योगी राज में प्रशासन ने उनकी ही पार्टी के विधायक रामशरण वर्मा को भूमाफिया घोषित कर दिया है दरअसल पीलीभीत की बिलासपुर नगर पालिका ने अखबारों में भूमाफियाओं की लिस्ट छपवाई. इस लिस्ट में बीजेपी विधायक रामशरण वर्मा का भी नाम है.
भाजपा विधायक को भूमाफिया की सूची में शामिल किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है भले ही पालिका प्रशासन गलती से नाम शामिल होने की बात कर रहा है,लेकिन विधायक ने कानूनी कार्रवाई के लिए कमर कस ली है इस मामले से नगर पालिका अधिकारियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं.
बीसलपुर नगर पालिका की जमीनों पर लगभग 300 से अधिक भूमाफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा कर भवनों का निर्माण कराया है ईओ वंदना शर्मा ने अख़बारों में भूमाफियाओं की सूची प्रदर्शित कराई थी. इस सूची में स्थानीय विधायक रामसरन वर्मा व शहर के पूर्व विधायक हाजी रियाज अहमद का नाम भी शामिल किया गया इसके बाद जिले में राजनैतिक भूचाल आ गया है।
भले ही पालिका प्रशासन भूमाफिया सूची में गलती से नाम शामिल किए जाने की बात कर रहा है लेकिन विधायक ने जान बूझकर छवि खराब किए जाने की बात कहते हुए कार्रवाई के लिए कमर कस ली है.
मेरठ में बेख़ौफ़ हुए तेल माफिया, छापेमारी के दौरान मिले अवैध तेल टैंकर
नगरपालिका द्वारा जिन विधायक को भूमाफिया घोषित किया गया है वो चार बार प्रदेश में विधायक रहे हैं साथ ही कल्याण सिंह की सरकार ने उन्हें दुग्ध विकास उप मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी बताया जाता है कि विधायक के पास सिर्फ एक कार है सामान्य सी जिंदगी जीना उनकी आदत है.
कभी पैदल तो कभी बाइक से ही लोगों से मिलने के लिए निकल पड़ते हैं मकान और रहन सहन भी साधारण लोगों जैसा है उनके नाम पर कोई शस्त्र भी नहीं है ऐसे में उन्हें भूमाफिया घोषित किया जाना बड़े सवाल खड़े कर रहा है.
क्योंकि शहर में तमाम रसूकदार भूमाफिया हैं जिन्हें शासन से भी भूमाफिया भी घोषित किया जा चुका है अपनी कार्यशैली से क्षेत्र ही नहीं प्रदेश में पहचान बना चुके विधायक का नाम आखिर कैसे शामिल कर दिया गया.
इसकाे लेकर पूरे दिन पान की दुकान से लेकर चाय की दुकान तक विधायक को भूमाफिया की सूची में शामिल किए जाने की चर्चाएं जाेराे पर है ।
राम शरण वर्मा mla(bjp) बीसलपुर नगरपालिका की जारी लिस्ट में मेरा नाम भूमाफियों के साथ लिख दिया गया. नगरपालिका को नोटिस दिया है,,नगरपालिका बताये हमने कहा जमीन पर कहाँ कब्ज़ा किया है.