मेरठ में बेख़ौफ़ हुए तेल माफिया, छापेमारी के दौरान मिले अवैध तेल टैंकर

REPORT-LOKESH TANDAN/MEERUT

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में इन दिनों तेल माफियाओं पर प्रशासनिक प्रहार जारी है। मेरठ में आज एक बार फिर तेल का बड़ा खेल प्रशासन ने उजागर कर दिया।

प्रदेश के जाने माने तेल कारोबारी संजय कुमार की फर्म रतीराम खुबचन्द के यहां एडीएम सिटी ने खुद छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अधिकृत तेल टैंकरों के अलावा अवैध तेल टैंकर भी जमीन में दबे पाए गए।

अवैध तेल टैंकर

जिसमें 70 हजार लीटर अवैध मिट्टी का तेल बरामद कर लिया गया। सरकारी मिट्टी के तेल की इतनी बड़ी बरामदगी को लेकर हड़कम्प का माहौल है।

मौके पर आईओसी और आपूर्ति विभाग की टीम जांच के लिए लगा दी गई। घंटों चली जांच के बाद खुद एडीएम सिटी अजय तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

टीम को भटकाने के लिए पहले खाली टैंकर दिखाए गए लेकिन जब बराबर में खुदाई की गई तो और टैंकर भी दबें पाए गए जिसमें भारी मात्रा में मिट्टी का तेल बरामद हुआ है।

यह तेल स्टोक से मेल नहीं खाता है इसीलिए गोदाम के चारों टैंकरों को सील कर दिया गया है। आपको बता दें कि मेरठ पुलिस ने कुछ ही दिन पहले तेल का एक बड़ा खेल उजागर किया था जिसमें दो लाख बीस हजार लीटर नकली पेट्रोल बरामद किया गया था ।

यूपी मेट्रो को मिला आउटस्टैंडिंग कॉन्क्रीट स्ट्रक्चर अवार्ड, बेहतर स्ट्रक्चर बनाने के लिए किया गया सम्मानित

यह तेल गोदाम भी उस फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर है। लेकिन बड़ी राजनैतिक पहुंच के चलते रतीराम खुबचन्द नाम की इस फर्म पर अभी तक केवल दिखावे के लिए छापेमारी होती रही.

लेकिन आज शासन की सख्ती के बाद प्रदेश के जानेमाने तेल कारोबारियों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया और आज जब छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया तो तेल के एक बड़े खेल का पर्दाफाश हो गया.

LIVE TV