ये है दो सबसे सस्ती कम्यूटर बाइक्स,जानें इनमें से आपके लिए कौन सी है बेस्ट

देश में कोरोना महामारी कहर के बीच त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है जिसको लेकर ऑटो कंपनियां एक से बढ़कर एक फैसिलिटी देकर शानदार ऑफर दे रही हैं तो अगर आप इस फेस्टिवल अपने घर लाना चाहते हैं शानदार मोटरसाइकिल तो आज हम बताएंगे आपको कम दामों में जबरदस्त माइलेज वाली बाइक………

Splendor Plus Black Edition और Splendor Plus दोनों में ही 97.2cc का एयर-कूल्ड का जबरदस्त इंजन दिया हुआ है। जो 7.9bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क देता है। वहीं इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। ये इंजन शहरी सड़कों के साथ ग्रामीण रास्तों पर भी अच्छी परफॉर्मेंस देने वाली बनाता है।

Splendor Plus Black Edition ब्लैक कलर दमदार लुक्स में पेश किया गया है। ये एडिशन 3 ग्राफिक ऑप्शंस में अवेलेबल है जिसे ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं। वहीं अगर बात करें Splendor Plus की तो इसमें ग्राहकों को डुअल कलर ग्राफिक्स मिलते हैं।

Splendor Plus Black Edition के फ्रेम से लेकर इसके पार्ट्स पर ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। इस बाइक में एलॉय व्हील से लेकर चेन कवर और इंजन पर ब्लैक फिनिश दी गई है। वहीं स्प्लेंडर प्लस में सिर्फ बॉडी पर ही ग्राफिक्स दिए जाते हैं और चेन कवर और अलॉय व्हील्स पर कलर और ग्राफिक्स के मैचिंग ही कलर दिया जाता है।

इसके कीमत की बात करें तो हीरो स्पेंडर प्लस ब्लैक एडिशन को को 64,470 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता वहीं Splendor Plus को 60,960 रुपये में खरीदा सकते है।

LIVE TV