यूपी पुलिस की नई तैयारी, ड्रोन कैमरे से की जाएगी त्योहारों निगरानी

REPORT – UMA MISHRA, MAU

मऊ- मऊ जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में पुलिस और पीएससी के जवानों ने रुट मार्च किया। इस दौरान नगर क्षेत्र में स्थित कई दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान के बाहर वाले सीसीटीवी कैमरों को खराब होने पर ठीक कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही अति संवेदनशील स्थलों का भी चयन किया। क्योकि इस बार ड्रोन कैमरे की निगरानी में त्योहारों को सकुशलन निपटाने की तैयार भी है।

रुट मार्च नगर कोतवाली से निकल कर चौक बाजार होते हुए मिर्जाहादिपुरा चौंक पर जा कर समाप्त हुआ। इस दौंरान पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य़ ने कहा कि जिले में इस बार का पर्व ड्रोन कैमरे की निगरानी में सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा।

ड्रोन कैमरे से किन किन अतिसंवेदनशील और संवेदनशील स्थानों से नजर रखी जा रही है। उसका निरीक्षण किया गया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर खास नजर रखी जायेगी। जिसके लिए साइबर सेल और सोशल सेल का गठन कर पुलिस कर्मीयों को लगा दिया गया है। वही दो कम्पनी पीएससी के साथ दो कम्पनी आरएएफ की मांग की गयी है।

गाजियाबाद मेरठ रोड पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रकृति परीक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

जिसमें एक कम्पनी पीएससी मिल गयी है। बाकी अन्य फोर्स आ जाने के बाद एक बार फिर रुट मार्च किया जायेगा। ताकि जनता के त्योहार में किसी भी प्रकार का खलल ना पङे। वही जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने भी कहा कि अफवाह फैलाने वालो पर कङी नजर है। दोषी पाये जाने पर सख्त कार्य़वाही के आदेश है।

LIVE TV