गाजियाबाद मेरठ रोड पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रकृति परीक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

REPORTER – जावेद चौधरी

गाजियाबादः गाजियाबाद मेरठ रोड स्तिथि पुलिस टेनिंग सेंटर में प्रगति प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया है। प्रशिक्षण केंद्र में समाज से भटके युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत मोबाइल व कंप्यूटर रिपेयर का प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध करा जाएगा। जिससे वह समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। यूपी पुलिस की इस सार्थक पहल के लिए ग्यारह जिलों को चयनित किया गया है। जिसमें तीन वर्षों में करीब ग्यारह हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।

गाजियाबाद में मुख्य अतिथि आईजी आलोक कुमार ने कहा कि यह एक अनूठा पल और एक अनूठी पहल है। इस योजना से इस धारणा को बदलने का प्रयास किया जाएगा जिसमें जब कोई बच्चा कहना नहीं मानता था तो उसकी मां कहती थी कि सुन ले वरना पुलिस पकड़ कर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे नागरिक जो किसी वजह से कानून के निर्धारित नियमों को नहीं मानने के कारण उनका कानून से आमना -सामना हो जाता है। वह समाज से विमुख हो जाते है। जबकि प्रत्येक नागरिक का अधिकार है कि उसे सभी के सामान माना जाए, । इस प्रयास से समाज की विपरीत दिशा में चलने वाले लोगों को सही दिशा में लाकर मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा।

उन्होंने प्रगति प्रशिक्षण केंद्र के लिए एसएसपी सुधीर कुमार सिंह की विशेष सराहना की, जिन्होंने इस कार्य में विशेष रुचि लेते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस युवाओं को व्यवसाय आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। प्रधानमंत्री के डिजीटल इंडिया प्रोगाम से प्रगति सेंटर से जोड़ते हुए राष्ट्र को मजबूत करने की दिशा में एक सही कार्य बताया। खासकर इस केंद्र में प्रशिक्षण देने के बाद रोजगार की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए एनजीओ के मैनेजिंग डायरेक्टर एनके शर्मा की सराहना की।

गाजियाबाद में एक करोड़ की दवाइयों की लूट का खुलासा, रात में लूट ली थी कंपनी

सभी थाना क्षेत्र से करीब 120 युवाओं का चयन कर लिया गया है। इतना ही नहीं चार सौ से ज्यादा ऐसे युवाओं की सूची तैयार कर ली गई है जिनको प्रशिक्षण दिलाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर समाज को बेहतर बनाने में अच्छा योगदान कर सकता है। गाजियाबाद पुलिस का प्रयास है कि इस कार्य को सफलता तक पहुंचाए। तभी इसकी सार्थकता है।

LIVE TV