मोदी सरकार के दो साल का रिपोर्ट कार्ड सबसे पहले देखेगा यह शहर

सहारनपुर। केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को जनसभा करेंगे। यह जनसभा यूपी के एक छोटे से शहर में आयोजित की जाएगी।

मोदी सरकार

मोदी सरकार का रिपोर्टकार्ड

मोदी सहारनपुर में सभा करेंगे। सहारनपुर में रिमांड डिपो के मैदान पर उनकी जनसभा होगी। यहां मोदी सरकार के दो साल के कार्यों का लेखा-जोखा भी रख सकते हैं।

मोदी सरकार ने बीते दो साल के दौरान तमाम योजनाओं को लॉन्च किया है। इनमें मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और जनधन योजना प्रमुुख है।

कुछ दिनों पहले सामने आए एक सर्वे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश के लोगों का भरोसा कायम दिखा था। हालांकि भाजपा सरकार के मंत्रियों पर विश्वास में कमी आई थी।

लोगों का कहना था कि केन्द्र सरकार की योजनाओं के फलीभूत होने के प्रति पूरी तरह से आशावान नहीं हुआ जा सकता। अब सहारनपुर में 26 मई प्रधानमंंत्री सरकार की छवि बेहतर बनानेे का भी मौका होगा।

LIVE TV