
मोजांबिक | चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोजांबिक में राष्ट्रपति फिलिप नयूसी के साथ तीन एमओयू पर दस्तखत किए। दोनों देशों के बीच कई और समझौते हुए। यहां मोदी और फिलिप नयूसी ने साथ मिलकर साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र मोदी ने आपने चित-परिचित अंदाज में कहा कि ‘मोजांबिक जो भी चाहता है, वह भारत के पास है। ‘मुझे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रपति फिलिप के नेतृत्व में भारतीय निवेश को एक बेहतर माहौल मिलेगा। हम एक-दूसरे के पूरक हैं। हम दोनों खाद्य सुरक्षा और दूसरे अन्य क्षेत्रों में भी अपनी साझेदारी को मजबूत कर रहे हैं।’
इन समझौतों पर किया हस्ताक्षर
दोनों शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में मोजांबिक से लंबे समय तक दालों की खरीद, युवा मामले और खेल के क्षेत्र में तीन एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इसके साथ ही मादक दवाओं, मादक पदार्थों और रसायनों के अवैध व्यापार की रोकथाम को लेकर समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए।
प्रधानमंत्री ने अपनी पांच दिवसीय यात्रा की शुरुआत मोजांबिक से की है और इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया तथा केन्या जाएंगे ।