मीट कारोबारी मोईन कुरैशी लौटे भारत, ईडी करेगी पूछताछ

मीट कारोबारी मोईन कुरैशीनई दिल्ली। मशहूर मीट कारोबारी मोईन कुरैशी आखिरकार भारत वापस लौट आए हैं। कुरैशी के भारत लौटते ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें पूछताछ करना चाहता है। जिसके लिए मोईन को नोटिस भेजा जाएगा।

बीते 15 अक्टूबर को विवादास्पद मीट कारोबारी मोईन कुरैशी दिल्ली से दुबई के लिए रवाना हुए थे। उस वक्त कुरैशी के भारत छोड़ने की खबरों ने खुफिया एजेंसियों को चिंता में डाल दिया था। दरअसल, ईडी की मानें तो उस समय मोईन कुरैशी एयरपोर्ट अथॉरिटीज को कोर्ट का पुराना आदेश दिखाकर दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई रवाना हो गए थे।

जिसके बाद से ही खुफिया विभाग ने इस मामले की पड़ताल शुरू कर दी थी। दरअसल, मोईन कुरैशी ने एयरपोर्ट अधिकारियों को जो आदेश दिखाया था, वह आयकर विभाग के नोटिस के खिलाफ मई 2016 में कोर्ट की तरफ से दिया गया था। फिलहाल, मोईन कुरैशी के भारत लौटते ही जांच एजेंसियों ने राहत की सांस ली है।

प्रवर्तन निदेशालय अभ पूछताछ के लिए कुरैशी को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, वह जानना चाहते हैं कि आखिर किस आदेश का हवाला देते हुए कुरैशी भारत छोड़ने में कामयाब हुए थे। वहीं, सीबीआई भी इस मामले में मोईन कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज कर सकती है।

LIVE TV