
लखनऊ : बुलंदशहर में मां बेटी से गैंगरेप मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया। केस को लेकर एक एनजीओ ने भी सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की थी।
इससे पहले यूपी की अखिलेश सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से कहा था कि मां बेटी से गैंगरेप मामले की जांच सीबीआई को स्थानांतरित किए जाने पर उसे कोई आपत्ति नहीं है।
पुलिस ने बुलंदशहर गैंगरेप कांड को अंजाम देने वाले सलीम बावरिया और साजिद व जुबैर को बीते सोमवार की रात मवाना से गिरफ्तार किया था।
मां बेटी से गैंगरेप के आरोपी भागने से पहले दबोचे गये
पुलिस के मुताबिक, गिरोह ने गैंगरेप की योजना किठौर में बनाई थी। घटना को अंजाम देने के बाद गिरोह के सदस्य वापस किठौर आए, वहां से झारखंड और बिहार भाग गए। आरोपी 7 अगस्त को मेरठ के मवाना में आए। उनकी यहां से बिजनौर भाग जाने की योजना थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धरदबोचा।
आरोपियों ने 29 जुलाई को परिवार के साथ नोएडा से शाहजहांपुर जा रहीं महिला एवं उनकी नाबालिग बेटी के साथ बंदूक के दम पर एनएच-91 पर गैंगरेप किया था।