
दिन पर दिन हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर हो रही सरकार की किरकिरी को देखते हुए मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है.
PM मोदी ने अपने बयान में ये एलान किया है कि अब सभी थानों में अब महिला डेस्क को बनाया जायेगा.
जिसके लिए सरकार ने निर्भया फंड से 100 करोड़ रूपये आवंटित कर दिए हैं. PM मोदी के अनुसार ये आदेश पूरे देश में लागू होगा.

निर्भया कोष से मिलेगी 100 करोड़ की धनराशि-
सरकार ने गृह मंत्रालय को इसकी व्यवस्था के लिए निर्भया कोष से फंड आवंटित करने का आदेश दिया है. पुलिस स्टेशन जाने पर किसी भी महिला के लिए यह पहला और एकल स्थान होगा.
बयान में कहा गया कि मंत्रालय ने थाने में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना और इसे मजबूत करने के लिए निर्भया कोष से 100 करोड़ रुपये आवंटित करने को मंजूरी दी है.
राज्य और केंद्रशासित प्रदेश इस कार्यक्रम को लागू करेंगे और इन हेल्प डेस्क पर महिला पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. महिला हेल्प डेस्क के अधिकारियों को महिलाओं की समस्याएं संवेदनशीलता से सुनने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.




