महिला ने फेसबुक पर जताई पीड़ा, एसएसपी ने तत्काल की कार्रवाई
लखनऊ। लोहिया पथ पर रविवार दोपहर घर जा रही एक महिला से कार सवार युवकों ने की और विरोध करने पर गाली देकर भाग निकले। आहत महिला ने उक्त कार का नंबर नोट कर फेसबुक पर अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ‘यूपी 32 डीसी 3255 (सिल्वर आइ10) ने तहजीब और संस्कार के शहर लखनऊ में प्रवेश करते ही हमारा स्वागत किया है। ईव टीजर्स .. मैंने 1090 पर शिकायत की है। कार्रवाई का इंतजार कर रही हूं।’ महिला के पोस्ट को फेसबुक पर देखकर लोगों ने उसे ट्वीट किया। मामला एसएसपी दीपक कुमार के संज्ञान में आने के बाद हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है।
लखनऊ के ‘नवाबों’ को मेट्रो कोच में भी मिलेगा वाई-फाई
गोमतीनगर क्षेत्र निवासी महिला रविवार दोपहर करीब डेढ बजे कार से घर लौट रही थी, उसी दौरान कैंसर अस्पताल के पास लोहिया पथ पर आरोपितों ने उनसे की। महिला ने 1090 पर शिकायत की। महिला के मुताबिक, वह गोमतीनगर थाने में गईं तो उन्हें मामला गौतमपल्ली क्षेत्र का बताकर वहां जाने के लिए कहा गया। गौतमपल्ली थाने की पुलिस ने महिला को हजरतगंज थाने भेज दिया। महिला ने एफआइआर के लिए जितनी भागदौड़ की, उसकी कहानी भी उन्होंने फेसबुक पर साझा की। महिला का कहना है कि हजरतगंज पुलिस ने तहरीर ले ली और उन्हें घर जाने को कहा, लेकिन इसकी कोई रिसीविंग नहीं दी। पुलिसकर्मियों ने कहा कि आरोपितों को पकड़ कर आपको शिनाख्त के लिए बुलाया जाएगा।
योगी सरकार का पहला बजट आज, इन बड़ी बातों पर टिकी होंगी सबकी नजरें
दोनों थानों के मुंशी और डे अफसर को नोटिस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के आदेश पर हजरतगंज में रिपोर्ट दर्ज की गई और आरोपित प्रकाश लोक कॉलोनी इंदिरानगर निवासी मोहम्मद अर्श को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले गोमतीनगर और गौतमपल्ली थाने के मुंशी और डे अफसर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। एसएसपी के मुताबिक, ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, कार्रवाई के बाद महिला ने फेसबुक पर लिखा कि पकड़ा गया आरोपित अपने चाचा की कार चला रहा था, वह बीटेक का छात्र है।