योगी सरकार का पहला बजट आज, इन बड़ी बातों पर टिकी होंगी सबकी नजरें

योगी सरकारलखनऊ। मंगलवार से शुरू हो रहे विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन योगी सरकार अपना पहला बजट प्रस्तुत करेगी। दोपहर 12.20 बजे विधानसभा में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल तो विधान परिषद में नेता सदन व उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा बजट पेश करेंगे। वर्ष 2011 के बाद यह पहला मौका है जब विधानसभा में वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे।

बजट का आकार लगभग 3.7 लाख करोड़ रुपये होने की संभावना है। किसानों के फसली ऋण की माफी और राज्य कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक तनख्वाह बांटने की दोहरी चुनौती से मुकाबिल यह बजट जनअपेक्षाओं पर कितना खरा उतरता है, इस पर नजरें लगी होंगी। सरकार अपने पिटारे में लोक कल्याण संकल्प पत्र के दूसरे वादों को कितनी जगह दे पाती है, निगाहें इस पर भी होंगी।

दीनदयाल की छाप 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष में उनकी समृति में संचालित की जाने वाली कई नई योजनाओं का एलान भी बजट में होगा।

17 साल पहले आतंकियों के निशाना बने थे 30 अमरनाथ यात्री, पढ़ें: कब-कब हुए हमले

उतरेगा समाजवाद का चोला

पिछले पांच वर्षो के दौरान बजट पर चढ़ समाजवाद का मुलम्मा भाजपा सरकार के पहले बजट में उतरेगा। समाजवादी और समाजवाद के पुरोधाओं के नाम पर संचालित परियोजनाओं की बजट से विदाई तय है। अखिलेश सरकार की फ्लैगशिप स्कीम समाजवादी पेंशन योजना समेत कई योजनाओं पर पर्दा गिराने की तैयारी है। कई समाजवादी योजनाओं का नया नामकरण हो सकता है, उन्हें नए स्वरूप में पेश किया जा सकता है।

अमरनाथ यात्रा में आतंकी हमला, सात की मौत 25 घायल

नगरीय निकाय चुनाव और मिशन 2019 पर निगाहें

2019 के लोकसभा चुनाव और उससे पहले निकाय चुनाव में सरकार को परीक्षा देनी है। लिहाजा बजट में सरकार गांव-गिरांव की तरक्की के साथ शहरों में नागरिक सुविधाएं बढ़ाने पर जोर रहेगा। सिंचाई के साथ सड़क, बिजली और बुनियादी ढांचे को सुधारने पर सरकार का जोर होगा ही, शिक्षा व स्वास्थ्य को भी तरजीह मिलेगी। महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए नई योजनाओं का एलान भी बजट में तय है। युवाओं पर भी सरकार का फोकस है। इस लिहाज से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को बजट में स्थान मिलेगा, वहीं खेलकूद की सुविधाएं बढ़ाने की कोशिश होगी।

LIVE TV