मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दिखे हाथ थामे, नजदीकियों ने रिश्ते को किया कंर्फम

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बी-टाउन के सबसे चर्चित कपल हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन अभी तक दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया है. लेकिन 26 जून को अर्जुन कपूर के जन्मदिन के मौके पर मलाइका अरोड़ा ने कुछ ऐसा किया, जो उनके रिश्ते पर मुहर लगाने के लिए काफी है.

malika arora

मलाइका ने पहली बार अर्जुन कपूर संग तस्वीर शेयर की है. फोटो में वे और अर्जुन कपूर एक-दूसरे का हाथ थामे हुए हैं. दोनों की नजदीकियां फोटो में साथ देखी जा सकती है. अर्जुन कपूर संग स्पेशल केमिस्ट्री बयां करती ये तस्वीर शेयर कर मलाइका ने उन्हें बर्थडे विश किया है.

फोटो के साथ मलाइका ने कैप्शन में लिखा- Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor … love n happiness always. इस तस्वीर पर बी-टाउन सेलेब्स ने भी कमेंट किया है. परिणीति चोपड़ा ने लिखा- CUTIESSSSS. वहीं दिया मिर्जा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे अर्जुन कपूर. प्यार प्यार और ढेर सारा प्यार.

जानिए इस तरह बदली ‘बरक और ब्रह्मपुत्र’ नदी घाटी के मुस्लिमों की सोच…

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की ये लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अर्जुन-मलाइका न्यूयॉर्क पहुंचे हैं. सोमवार रात दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था.

मलाइका-अर्जुन को अक्सर साथ में पार्टी करते, हैंगआउट करते और वैकेशन पर जाते देखा है. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब मलाइका की तरफ से रिश्ते को पब्लिक करने की खास पहल की गई हो.

मीडिया में दोनों के शादी की खबरें भी छाई रहती हैं. हालांकि, ऐसी चर्चाओं को दोनों ही गलत बता चुके हैं. एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने कहा था- नहीं, मैं 33 साल का हूं. मैं शादी को लेकर जल्दबाजी में नहीं हूं. मेरी शादी ऐसा सब्जेक्ट नहीं है जिसपर मैं बात करना पसंद करूं.”

Video :- राजस्थान LIVE : नाबालिग से रेप में आरोपी गिरफ्तार…

एक्टर ने कहा था- ”सच कहूं तो अगर मैं शादी करने की सोच रहा होता तो लोगों को इस बारे में पता चल जाता. आज एक समय बाद कुछ भी नहीं छिपता है. वैसे भी मेरी शादी की खबरों से किसी का कोई नुकसान नहीं हो रहा है. लेकिन मैं ये भी कहना चाहूंगा कि इस बारे में जवाब देना मैं पसंद नहीं करूंगा.”

दूसरे एक इंटरव्यू में अर्जुन ने मलाइका संग रिश्ते पर कहा था- ”मैं अपने रिश्ते को नेचुरल और नॉर्मल रखना चाहता हूं क्योंकि हम कुछ गलत नहीं कर रहे हैं. इसलिए मैं नहीं चाहता कि मेरे और मलाइका के रिश्ते को लेकर कहा जाए कि वो अपने रिश्ते को छिपा रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं है.”

खैर अर्जुन कपूर और मलाइका जब भी शादी करें, लेकिन इतना जरूर है कि फैंस इन लवबर्ड्स की शादी के लिए काफी एक्साइटेड होंगे.

अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके आगामी प्रोजेक्ट्स पानीपत, संदीप और पिंकी फरार हैं. कुछ समय पहले एक्टर की इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड रिलीज हुई थी. अर्जुन कपूर के काम की तारीफ की गई. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

LIVE TV