
REPORT-समी अहमद/सीतापुर
यूपी के सीतापुर में एक बालिका ने अपनी मन्नत पूरी होने पर माता रानी के दरबार में अपनी जीभ चढ़ा दी। मामले की जानकारी होने पर इलाके मे सनसनी फैल गयी।देखते ही देखते भारी संख्या मे लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। यह पूरा मामला रेउसा थाना क्षेत्र का है।
सीतापुर के थाना रेउसा क्षेत्र की रहने वाली एक बालिका जगमडा गाँव मे अपने परिवार वालो के साथ जीभ चढ़ाने पहुंची। देखते ही देखते बालिका ने माता रानी के चरणो मे अपनी जीभ चढा दी। ग्रामीणों को सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल पुलिस को भी सूचना दी।
इतने में बालिका को देखने के लिए जनता का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंच गई और बालिका को एक निजी चिकित्सालय उपचार कराने के लिये ले गई ।
सीतापुर में कोतवाली में पुलिस ने कराई प्रेमी युगल की शादी, गवाह बना पूरा थाना
जहां पर डॉक्टर ने बताया कि बालिका की जीभ पूरी हो चुकी है।फिलहाल कुछ दवा देकर लड़की को भेज दिया गया। पूरे मामले को लेकर रेउसा का कहना है कि बालिका की मां गंभीर बीमार थी जिसको लेकर माता रानी के दरबार में मन्नत मानी थी कि मेरी माता ठीक हो जाए मैं आप के दरबार में अपनी जुबान चढ़ाऊगी।