मुलायम के सहायक को थप्पड़ मारना पड़ा भारी, पवन पांडे बर्खास्त

मंत्री पवन पांडेलखनऊ| समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के एक निकट सहयोगी को थप्पड़ मारने के आरोपी वन राज्य मंत्री पवन पांडे को पार्टी से निष्कासित कर दिया। अनुशासनात्मक कार्रवाई की घोषणा सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने की, जिनका उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व भतीजे अखिलेश यादव के साथ टकराव चल रहा है।

मंत्री पवन पांडे बर्खास्त

विधान परिषद सदस्य आशु मलिक ने सोमवार को आरोप लगाया था कि पांडे ने उन्हें मुख्यमंत्री निवास पर थप्पड़ मारा था। शिवपाल ने बुधवार को कहा कि पार्टी अनुशासनहीनता के किसी भी रूप को बर्दाश्त नहीं करेगी। हालांकि शिवपाल इस बात पर कायम थे कि पार्टी या यादव परिवार में कोई मतभेद नहीं है।

उन्होंने आगे कहा, “हम एकजुट हैं और अब अगाामी पांच नवम्बर को होने वाले पार्टी की रजत जयंती समारोह और उसके बाद राज्य विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी कर रहे हैं।”

LIVE TV