
मेरठ. काफ़ी समय से चली आ रहे भूमि अधिग्रहण मामले में किसान अब उग्र आंदोलन पर उतर आए हैं मेरठ और गाज़ियाबाद के लगभग 20 गांवों के किसानों ने मेरठ डासना हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य को रोका और हंगामा किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने फिलहाल किसानों को समझा-बुझाकर एक हफ्ते का समय मांगा जिस पर किसान मान गए और अपने अपने घर चले गए.
बता दें, काफ़ी लंबे समय से किसानों की मांग चली आ रही है कि उनको उनकी जमीन का एक समान मुआवजा दिया जाए।

जिसको लेकर तमाम किसानों ने कई बार प्रदर्शन भी किए, पैदल यात्रा भी निकाली लेकिन तब भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई। आज सपा नेता पवन गुर्जर ने मेरठ और गाजियाबाद के 20 गांवों के किसानों को लेकर गाज़ियाबाद डासना हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्यों को रोकते हुए हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर एडीएम फाइनेंस मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की । फिलहाल किसानों ने एडीएम फाइनेंस को 1 हफ्ते का समय दिया और अगर एक हफ्ते के अंदर किसानों की मांग नहीं मानी जाती तो वह आने वाले समय में जेल भरो आंदोलन की तैयारी करेंगे।