एक बार फिर इस वजह से भीम आर्मी के चीफ पर गिरी गाज, जानें क्या है रविदास मंदिर मामला…

लोगों की आस्था से जुड़े मंदिर पर दलित समाज के लोग काल बनकर टूट पड़े हैं. रविदास मंदिर दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में स्थित है. नाराज दलित समाज के लोगों ने बुधवार को रामलीला मौदान में पहुंचकर रैली के दौरान पत्थरबाजी की.पुलिस ने इस मामले पर भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया है.

भीम आर्मी के चीफ

बताया जा रहा है कि लोगों की पत्थरबाजी के जवाब में भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की. हालांकि, अभी स्थिति पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले डीडीए द्वारा एक मंदिर को तोड़ा गया था.

रविदास मंदिर का केस मंदिर बनाम डीडीए के साथ चल रहा था और मामले में डीडीए को कोर्ट में जीत हासिल हुई थी. इसके बाद मंदिर को तोड़ा गया लेकिन इसके साथ ही एक नया बवाल शुरू हो गया.

एक बार फिर इस वजह से भीम आर्मी के चीफ पर गिरी गाज, जानें क्या है रविदास मंदिर मामला…

नाराज दलित समाज ने मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ हजारों की संख्या में बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली की. इसके बाद दलित समाज के लोगों ने यहीं से तुगलकाबाद की ओर चलना शुरू किया और वहां पहुंचकर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी.

हालांकि, मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई जिसके बाद पूरे बवाल पर काबू पा लिया गया. फिलहाल फोर्स वहां तैनात है.

 

LIVE TV