बेटी की शादी के मंडप में नक्सलियों ने पिता को गोली से उड़ाया

four-special-police-officers-abducted-by-naxals-in-bijapur-district-of-chhattisgarh-55a42f089a2e1_lझारखंड- माओवादियों ने पांडू थाना क्षेत्र के पोखरी गांव में फिर उत्पात मचाया है. बुधवार रात महेंद्र चौधरी नामक व्यक्ति की हत्या उस वक्त की जब वे अपनी बेटी की शादी समारोह में मंडप रस्म में बैठने जा रहे थे.

खुद को बताया बाराती

दरअसल, माओवादियों ने महेंद्र चौधरी को टीपीसी का समर्थन बताकर घटना को अंजाम दिया है. जिस वक्त गांव में माओवादी पहुंचे, उस वक्त बारात पहुंच गई थी. महेंद्र की बेटी की शादी की रस्में शुरू होने वाली थी. तभी हथियारबंद माओवादी मैजिक गाड़ी में सवार होकर घर के पास पहुंचे. कुछ ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने अपने को बराती बताया. सभी सादे लिबास में थे, इस कारण परिवार के सदस्य उन्हें पहचान नहीं पाए.

परिवार में मातम का माहौल

फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर इलाके में सघन छापेमारी कर रही है. इधर परिवार के सदस्य घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अचानक मड़वा में हथियार लेकर पहुंचे दो नक्सली महेंद्र चौधरी को गोली मार दी वहीं एक अन्य मंटू चौधरी को भी पैर में गोली मारकर घायल कर दी. बाद में माओवादी माओवादी जिंदाबाद टीपीसी मुर्दाबाद पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बंदूक लहराते हुए गांव से निकल गया, वहीं शादी समारोह मातम में बदल गया फिलहाल घर में मातम का माहौल है महेंद्र की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है.

LIVE TV